
News from Vivek Srivastav Sultanpur ![]() वादी उत्तम सिंह के अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय के मुताबिक साक्ष्य में वादी ने पूर्व में दिए बयान का समर्थन किया है। मामले में पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू, अंशू सिंह, पप्पू सिंह व संजीव दूबे समेत कई पर मुकदमा दर्ज हुआ था। उधर डीएम के शस्त्र निरस्तीकरण आदेश के बावजूद रिवाल्वर, रायफल व बन्दूक शासन के पास जमा करने के मामले में कोर्ट ने आर्म्स एक्ट की धारा 30 के तहत पूर्व विधायक सोनू सिंह पर आरोप तय किये। कूरेभार के पूर्व थानाध्यक्ष राम बोध सिंह ने पूर्व विधायक पर वर्ष 2012 में यह मुकदमा दर्ज कराया था। सुनवाई के दौरान सोनू सिंह व समर्थक कोर्ट परिसर में मौजूद |
More Stories
दुराचार के अभियुक्त को 15 साल व दहेज हत्या में पति को 10 और सास को 7 साल के जेल की सजा।
कई थानाध्यक्षों समेत 15 दरोगा हुए ट्रांसफर, बड़े पैमाने पर किए गए फेरबदल
विधायक सूर्यभान सिंह के पुत्र समेत चार पर मुकदमे का आदेश