
विवेक श्रीवास्तव सुलतानपुर। सपा के घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के मामले में माननीयों की विशेष कोर्ट के जज पीके जयन्त ने राज्यसभा सांसद,वर्तमान व पूर्व विधायकों समेत 42 पर आरोप तय किए हैं। इनमें रोड जाम, सरकारी कामकाज में बाधा, प्रदर्शन व अन्य आरोप हैं। सरकार की नीतियों के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने वर्ष 2008 में सुलतानपुर कलेक्ट्रेट के सामने रोड जाम कर नारेबाजी, प्रदर्शन व अभद्रता कर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाई थी। जिसमें पुलिस ने 98 लोगों के खिलाफ मुकदमें में चार्जशीट दाखिल की थी। इनमें सभी आरोपी अभी भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। हाजिर आये 42 आरोपियों पर कोर्ट ने सोमवार को आरोप तय कर दिए हैं। इसी केस में आरोपी रहे आरके पांडेय की मौत हो चुकी है। इन पर तय हुए आरोप राज्यसभा सांसद संजय सिंह, एमएलसी शैलेंद्र सिंह, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव,शशी प्रकाश सिंह, सलाउद्दीन अहमद, जानकी पाल, पूर्व विधायक अनूप संडा व अरुण वर्मा, अब्दुल मन्नान, शिवराम पाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख सनत्य कुमार सिंह, वंश बहादुर यादव, जयप्रकाश यादव, आगा हैदर, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, अभय प्रताप सिंह, अवधेश कुमार यादव, मो.यूनुस, अशोक कुमार विशेन, राम नरेंद्र, अब्दुल हमीद अंसारी, कृष्ण कुमार राव, बाबूलाल, मो. हसन लहरी, आयुषी श्रीवास्तव, परमात्मा यादव, चौधरी अनीस अहमद, देवेंद्र प्रताप सिंह, मो. दिलशाद राइन, रामकुमार यादव, फूलचंद्र यादव, अब्दुल मन्नान, रियासत हुसैन, उमेश यादव, सुनील यादव विजयलक्ष्मी तिवारी, अजहर जमाल सोनू, ज्ञान प्रकाश यादव, संजय उर्फ संजीव सिंह, और श्रवण कुमार यादव। 55 फरार घोषित, कुर्की का आदेश सपा के घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन में आरोपी 55 लोगों की फाइल अलग कर दी गई है। कोर्ट ने उन्हें फरार घोषित कर संपत्ति की कुर्की का आदेश दिया है। पुलिस को दिए आदेश में 15 दिन में कुर्की की कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का आदेश भी न्यायाधीश पीके जयंत ने दिया है। अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी। |
More Stories
132 लोगों में मिला कोरोना, टीके के बाद भी नही रुक रही रफ्तार
सुबह 5:28 से है कलश स्थापना मुहूर्तघोड़े पर सवार होकर आ रही हैं मां
106 लोगों में फिर मिला कोरोना, अब 380 ऐक्टिव केस, 15 डिस्चार्ज