
शैलेन्द्र त्रिपाठी भदैंया।
कोतवाली देहात थाने मे शनिवार को उपजिलाधिकारी लंभुआ की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस मे 54 शिकायतो के सापेक्ष 7 का तत्काल मौके पर ही निपटारा किया गया।
शनिवार को उपजिलाधिकारी लंभुआ राम अवतार कोतवाली देहात थाना समाधान दिवस मे पहुंचे । उनके सामने पखवारे भर पहले समाधान में पहुचा सातनपुर गांव के रास्ते पर अतिक्रमण का मामला फिर पहुंच गया। जिसको देखते ही एसडीएम ने तत्काल ही उपनिरीक्षक संजय कुमार को बुलाया और फटकारा। विदित हो कि पखवारे भर पहले उक्त मामले मे अतिक्रमण हटाकर रास्ता खाली करने का आदेश एसडीएम ने दिया था। थाना दिवस मे कुल 54 शिकायते लोगो ने दी जिसमे से अधिकांश राजस्व से ही जुडी रही । मौके पर सात शिकायतो का निस्तारण किया गया शेष मामले मे राजस्व व पुलिस टीम को निपटारे का निर्देश दिया गया । मौके पर उपनिरीक्षक राघवेन्द्र यादव सहित लेखपाल व राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।
More Stories
दुराचार के अभियुक्त को 15 साल व दहेज हत्या में पति को 10 और सास को 7 साल के जेल की सजा।
कई थानाध्यक्षों समेत 15 दरोगा हुए ट्रांसफर, बड़े पैमाने पर किए गए फेरबदल
विधायक सूर्यभान सिंह के पुत्र समेत चार पर मुकदमे का आदेश